अरावली के स्वरूप को तराशने की कोशिश

अरावली के मूल पेड़ पौधों से सुंदर बनने लगा है बॉयोडायवर्सिटी पार्क । लगभग 350 एकड़ के बॉयोडायवर्सिटी पार्क को एक ऐसी जगह में बदला गया है जहा भागदौड़ की जिंदगी में सुकून पाया जा सके। प्रकृति के बीच पुराने जमाने के सुकून भरे पल को फिर से जिया जा सके। सुंदर फूलों की खुशबू, साइकिल ट्रैक पर साइकिलिंग या टहलने का काम हो या सास्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद या खूबसूरत तितलियों की अठखेलिया देखनी हो तो लोग बॉयोडायवर्सिटी पार्क जाते हैं। अरावली से सटे इस अनगढ़ सौंदर्य को तराशने का काम आइएम गुड़गांव कर रहा है। अरावली बॉयोडायवर्सिटी पार्क की शुरुआत वर्ष 2010 में पौधरोपण के साथ हुई। तत्कालीन निगमायुक्त राजेश खुल्लर ने आइएम गुड़गांव संगठन को इसमें पेड़- पौधे लगाने की जिम्मेदारी सौंपी। फिर साइकिल ट्रैक, वॉकिंग ट्रैक, एम्पी थियेटर बना। पेड़-पौधों के सौंदर्य के बीच इस विविधता वाले पार्क में गुडगाव महोत्सव शुरू हुआ जहा कई बड़े गायकों, कलाकारों ने संस्कृति और संगीत की खुशबू का रंग भरा।

– लतिका ठुकराल, आइएम गुड़गांव

https://www.jagran.com/haryana/gurgaon-12595368.htm

Start typing and press Enter to search

Shopping Cart